Cricket Australia ने BCCI को कहा शुक्रिया, लेकिन Channel 7 को क्यों लगाई लताड़?


मेलबर्न. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के अंतरिम सीईओ निक हॉकले (Nick Hockley) ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के टेलीकास्ट पर विवाद खड़ा करने के लिए अपने टेलीकास्ट पार्टनर चैनल सेवन (Channel 7) को लताड़ते हुए ‘बीसीसीआई में दोस्तों’ का शुक्रिया अदा दिया जिन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच इस सीरीज के आयोजन में मदद की.

चैनल सेवन (Channel 7) ने अदालत में हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि बीसीसीआई (BCCI) के हितों के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए टेलीकास्ट कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया है. उसने यह भी कहा था कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया बीसीसीआई से डरता है और उसे दोनों बोर्ड, फॉक्सटेल (Foxtel) और प्रदेश सरकारों के बीच हुए ईमेल की जानकारी चाहिए.

निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में इतनी सकारात्मकता है और ऐसे में सेवन वेस्ट मीडिया (Seven West Media) ने हमारे इस बेहतरीन खेल को नीचा दिखाने के लिए मीडिया में बयानबाजी की है जो निराशाजनक है.’ सेवन वेस्ट मीडिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स वारबर्टन (James Warburton) ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की बजाय डे-नाइट के टेस्ट के साथ सीरीज का आगाज करना था जो अब एडीलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा.

निक हॉकले ने कहा, ‘खेलों की दुनिया में यह सबसे चुनौतीपूर्ण समय है. बीसीसीआई में अपने दोस्तों के सहयोग से हम भारत के खिलाफ इस सीरीज के आयोजन में कामयाब रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 2 वनडे में दर्शक संख्या के रिकार्ड टूटे हैं और इससे साबित होता है कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर कितना उत्साह होगा.’

हॉकले ने कहा, ‘हम चैनल सेवन की क्रिकेट और नयी प्रसारण टीमों का सम्मान करते हैं और क्रिकेट रेटिंग में इजाफा होने पर उन्हें बधाई देते हैं. हम आने वाले सीजन में इसी तरह अपने साझेदारों और सहयोगियों के समर्थन से मनोरंजक क्रिकेट की सौगात देते रहेंगे.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!