Crime Branch ने Gehana Vasisth को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया


मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में चल रहे पॉर्नोग्राफी फिल्म रैकेट (Pornography Film Racket) से जुड़ी होने के आरोप लगने की वजह से एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल (Property Cell) ने गहना वशिष्ठ समेत 3 लोगों को नोटिस भेजा है. प्रॉपर्टी सेल इन लोगों से पॉर्न फिल्म रैकेट (Porn Film Racket) के बारे में पूछताछ करेगी. गहना वशिष्ठ को प्रॉपर्टी सेल के सामने हाजिर होना होगा.

पॉर्नोग्राफी रैकेट से जुड़े राज कुंद्रा की कंपनी के तार

जान लें कि बॉम्बे हाई कोर्ट सोमवार को राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्म बनाने और उन्हें ऐप के जरिए अपलोड करने का आरोप है. हालांकि राज कुंद्रा का कहना है कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं. उनकी गिरफ्तारी गलत है. जांच में अश्लील फिल्में बनाने वाले रैकेट के तार राज कुंद्रा और उसकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज (Viaan Industries) से जुड़े होने के सबूत मिले हैं.

गिरफ्तार की जा चुकी हैं गहना वशिष्ठ

बता दें कि मुंबई पुलिस ने पॉर्नोग्राफी फिल्म रैकेट के मामले में फरवरी, 2021 में केस दर्ज किया था और 7 फरवरी को एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था. करीब 6 महीने चली जांच के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट किया गया.

क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आईं ये 3 बातें

राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में 3 नई बातें सामने आई हैं. पहली बात ये है कि राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी के जरिए जो पैसे कमाता था, उसमें से बड़ा हिस्सा वह ऑनलाइन जुए में लगाता था. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन जुए में पैसे लगाने के लिए वो मरक्यूरी इंटरनेशनल नाम की कंपनी की मदद लेता था. ये कंपनी ऑनलाइन बेटिंग और कैसिनो गेमिंग का काम करती है. इस कंपनी का अकाउंट यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका में है. क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच कर रही है.

दूसरी बात ये है कि राज कुंद्रा का रिश्तेदार और पॉर्नोग्राफी केस में आरोपी उमेश कामत की नई चैट मिली है. इस चैट में एक और आरोपी यश ठाकुर से उमेश कामत शिमला जाने की बात कह रहा है. इसमें तीसरी बड़ी बात ये है कि शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी से हुई पूछताछ के दौरान वो रोने लगीं. उनसे 8 सवाल पूछे गए.

शिल्पा शेट्टी से पूछ गए ये 8 सवाल

सूत्रों के अनुसार, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पुलिस ने पूछा कि क्या आपको हॉटशॉट के बारे में पता है और उसे कौन चलाता है? हॉटशॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या जानती हैं? क्या कभी आप हॉटशॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं? क्या कभी प्रदीप बख्शी से हॉटशॉट को लेकर बातचीत हुई? आप वियान कंपनी से साल 2020 में अलग क्यों हुईं? क्या आपको वियान और केमरिन के बीच पैसों के लेन-देन की जानकारी है? क्या आप जानती हैं कि पॉर्न वीडियो लंदन भेजने के लिए वियान के दफ्तर का इस्तेमाल हुआ? क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है?

जान लें कि शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की बड़ी वजह थी वियान कंपनी में उनका डायरेक्टर होना. मुंबई में राज कुंद्रा की वियान कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि इस कंपनी में 10 एक्टिव डायरेक्टर थे, जिनमें से एक शिल्पा शेट्टी भी थीं. हालांकि शिल्पा शेट्टी ने साल 2020 में कंपनी छोड़ दी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!