March 7, 2021
किन्नर से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस ने किन्नर के साथ छेड़छाड़ के आरोपी बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। यदुनंदन नगर निवासी किन्नर शनिवार की सुबह अपनी सहेलियों से मिलने स्कूटी से उसलापुर जा रही थी। रास्ते मे स्कूटी क्रमांक सी जी 10AY 2546 में सवार तीन युवक परेशान करने लगे, तब वह तिफरा के एक पेट्रोल पंप में छुपकर बची। इसके बाद जब वह महाराणा प्रताप चौक पहुची तो तीनों युवक चाय दुकान में खड़े थे। इस पर वह रुकी। तीनो युवक फिर से छेड़छाड़ करने लगे। मना करने पर गाली गलौज कर अभद्रता की। किन्नर की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।