November 8, 2021
छुट्टी खत्म होते ही खाद्य विभाग में उमड़ी लोगों की भीड़
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. दीपावली की छुट्टी खत्म होते ही सरकारी विभागों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। लोग अपनी समस्या को लेकर अधिकारी कर्मचारियों से मिल रहे। कलेक्टर कार्यालय स्थित खाद्य विभाग में तो लोगों को लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ा। मालूम हो कि खाद्य विभाग में लोग राशन कार्ड की समस्या को लेकर रोजाना आते है। किसी को नाम जुड़वाना होता हैं तो किसी नाम कटवाने की जरुरत होती। ठीक इसी तरह लोग राशनकार्ड का ट्रांसफर कराने आते है। यहां दिन भर चहल पहल बनी रहती है। राशन कार्ड का नवीनीकरण कार्य भी इसी दफ्तर से होता है। खास कर उन उपभोक्तओं ज्यादा भीड़ लगती जो गरीबी रेखा के अंतर्गत राशन प्राप्ति से वंचित होते हैं। दीपावली त्योहार के पहले भी ज्यादा तर दिन सरकारी छुट्टी रही इसके बाद दीवाली की छुट्टी पड़ गई। सोमवार को जब सरकारी कार्यालय खुले तो लोग अपनी समस्या को लेकर चक्कर काटते रहे। सभी कार्यालयों में यही हाल रहा।