CRPF का एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली मुख्यालय सील


नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के मुख्यालय को मंगलवार तक के लिए सील कर दिया गया है. CRPF के शीर्ष अधिकारियों में से एक के व्यक्तिगत स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कार्रवाई की गई.

समाचार एजेंसी के मुताबिक CRPF के एक शीर्ष अधिकारी का व्यक्तिगत स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक (DG) ने आदेश दिया है कि दिल्ली में CRPF मुख्यालय मंगलवार (5 मई) सुबह तक बंद रहेगा.

इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि दिल्ली और नोएडा में तैनात CRPF की 31वीं बटालियन के करीब 70 जवान कोरोना से संक्रमित हैं. शनिवार तक CRPF के करीब 122 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी. इससे पहले CRPF की इसी 31वीं बटालियन में पोस्टेड एक जवान की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि COVID-19 की वजह से CRPF के जवान की मौत का ये पहला मामला था. ये जवान असम राज्य के मूल का था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान इस कोरोना फाइटर की मौत हो गई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!