January 18, 2025

लखराम समिति में संचालित सीएससी सेंटर… किसान सहित अन्य ग्रामीणों के लिए बना मददगार

 

मोबाईल रिचार्ज जैसी अनेक सुविधाएं मिलने से खुश हैं किसान और ग्रामीण

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किसान भाईयों के लिए अनेक सुविधाएं धान खरीदी केन्द्रों में ही उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को धान खरीदी-बिक्री से लेकर उनके दैनिक दिनचर्या की मूलभूत सुविधाएं भी सहकारी समिति एवं उपार्जन केन्द्रों में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। किसानों से अनुरोध भी किया गया है कि वे समिति में दिए गए सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
कोटा ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति लखराम में किसानों के लिए धान बेचने के साथ ही उन्हें बिजली बिल, मोबाईल रिचार्ज, पेन कार्ड, पीएमएसवायएम सर्विस, मतदाता परिचय पत्र, पीएम सम्मान निधि, केसीसी, जीवन बीमा, श्रमिक पंजीयन, जन्म प्रमाण आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सेवा सहकारी समिति पहुंचे लखराम के किसान श्री राजकुमार कमल ने बताया कि वे सेवा सहकारी समिति में कॉमन सर्विस सेंटर से अपने मोबाईल में रिचार्ज करवाने आए थे। उन्होंने बताया की उनका मोबाईल रिचार्ज आसानी से हो गया। श्री राजकुमार ने किसानों को धान बेचने के साथ ही मौके पर डिजीटल सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सेवा सहकारी समिति का धन्यवाद दिया। सेवा सहकारी समिति के कॉमन सर्विस सेंटर पहंुचे ग्राम खैरखुंडी के किसान श्री ठाकुर भंजन सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला की लखराम सेवा सहकारी समिति में किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर की भी सुविधा दी गई है तब उन्होंने वहां पहंुचकर अपने मोबाईल फोन का रिचार्ज करावाया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।
सेवा सहकारी समिति लखराम के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रवि प्रकाश ने बताया कि सेवा सहकारी समिति में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। सीएससी सेन्टर में लगभग 4 से 10 किसान एवं ग्रामीण रोजाना आकार बिजली बिल, मोबाईल रिचार्ज, गैस कनेक्शन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिरकोना केन्द्र के प्रभारी सहित अन्य को हटाने और एफआईआर के दिए निर्देश
Next post मां भारती के लाल सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि 21 को
error: Content is protected !!