June 18, 2022
CSEB के ऑपरेटरों को 2 माह से नहीं मिला वेतन कलेक्टर, श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. विद्युत ऑपरेटरों में दिखा आक्रोश प्राइम वन कंपनी टेंडर समाप्त होने पर भी कर्मचारियों का वेतन 2 माह का वेतन एवं 10000 सिक्योरिटी राशि अपर्याप्त हैl विद्युत ठेका कर्मचारी का 33/ 11kv केवी उपकेंद्र सबस्टेशन ऑपरेटर ने कार्यपालन निदेशक, जिला कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपाl बिलासपुर संभाग अध्यक्ष मुकेश मरावी ने बताया कि अप्रैल और मई वेतन एवं 10,000 सिक्योरिटी राशि है कंपनी समाप्त होने पर वापस करेगी lवही 5 माह से कर्मचारियों का विभाग में बिना सूचना वेतन कटौती कंपनी किया जा रहा है ठोस कार्यवाही नहीं किया गयाlजबकि प्राइम वन की शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी को किया गया है अधिकारी द्वारा आश्वासन मिला है, कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति एवं कार्य में आना-जाना मुश्किल हो गया हैl