CSK vs KKR : IPL में MS Dhoni ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा


चेन्नई. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल के इतिहास में धोनी ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. दरअसल, धोनी ने आईपीएल में 150 शिकार करने का रिकॉर्ड बना दिया है.

धोनी ने रचा इतिहास

महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में इयोन मॉर्गन का कैच लेकर IPL में विकेट के पीछे अपना 150वां शिकार किया. IPL में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी टॉप पर हैं.

धोनी के नाम IPL में 151 शिकार

धोनी के नाम आईपीएल के 208 मैचों में 151 शिकार हो गए हैं. जिसमें 112 कैच और 39 स्टम्पिंग शामिल हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 200 मैचों में विकेट के पीछे 143 शिकार (112 कैच, 31 स्टम्पिंग) किए हैं. रॉबिन उथप्पा 189 मैचों में 90 (58 कैच, 32 स्टंपिंग) शिकार के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल 139 मैचों में 81 शिकार (65 कैच, 16 स्टंपिंग) के साथ चौथे नंबर पर हैं.

चेन्नई ने कोलकाता को रौंदा

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों के बाद दीपक चाहर (29 रन देकर चार विकेट) के कातिलाना स्पेल से कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस के नाबाद 95 रन और गायकवाड़ के 64 रन से तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!