सीयू के रसोइया ने चाकू से मारने छात्र को दौड़ाया, दो गिरफ्तार

 

कोनी पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद किया

 

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस रसोइया ने चाकू लेकर छात्र को मारने के लिए दौड़ाया। उसके साथ जमकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है।

कोनी पुलिस ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व एएसपी शहर पंकज पटेल व सीएसपी गगन कुमार के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र पीडि़र्त हर्ष अग्रवाल 11 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शाम 6 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के तांतया भील बालक छात्रावास में संचालित मेस में आलूगुंडा नाश्ते को अन्य छात्र को देने बोला। तब मेस कर्मचारी दीपक केवट, दीपेन्द्र केवट के द्वारा नहीं देंगे बोलकर गाली गलौज करते हुए मेस प्लेटफार्म में चढक़र चाकू लेकर छात्र को मारने दौड़ाया। जिससे छात्र ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी दीपक केवट (21) करही थाना बिर्रा जिला शक्ति निवासी और दीपेंद्र केवट (19)करही थाना बिर्रा जिला शक्ति निवासी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!