ट्रेलर की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर ही मौत
कोरबा: जिले के दीपका थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब विजय नगर बाईपास मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर कोयला लोड कर एसईसीएल खदान से निकली थी और तेज गति से आगे बढ़ रही थी। अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे चल रहे 40 वर्षीय साइकिल सवार धनसाय, निवासी जवाली गांव, को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, दुर्घटना में हाइवा चालक को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में ट्रकों और ट्रेलरों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।