November 26, 2024

रेलवे स्टेशन के पार्किग में दादागिरी

बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पार्किग ठेकेदारों के द्वारा हर रोज यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है। वही रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैण्ड के ठेकेदारों के द्वारा ऐसे ही बाइक व चारपहिया वाहन के लिए बहुत रूपए लिए जाते है। उसके अलावा नो पार्किग जोन के नाम पर यह लोग हर दिन सैक ड़ो यात्रियों को हजारों का चूना लगाते है। जिससे बिलासपुर रेलवे स्टेशन आने वाले रेलयात्रियों को हर दिन इनका सामना करना पड़ता है। वही विरोध करने पर यह ठेकेदार यात्रियों से दुव्र्यवहार भी करते है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में वीआईपी गेट के बाहर फ्री पिक एंड डाप का बोर्ड लगा हुआ है। जहां दस मिनट तक यात्री अपनी गाड़ी खड़ी कर सकता है। और किसी को स्टेशन छोडऩे आता है या जाता है। तो वह रूक सकता है। लेकिन इसी बीच यह स्टैण्ड कर्मी फ्री पिक एंड डाप के बोर्ड को छाते से या कपड़े से ढाक देते है। जिससे यात्रियों को वह बोर्ड दिखाई नहीं देता है। और भी यही कर्मी उन वाहनों को जाकर लॉक कर देते है। या फिर वाहन मालिक के आने के बाद उससे जुर्माना वसूली करते है। और नो पॉर्किग का हवाला देकर रूपए ऐठते है। ऐसे  में हर दिन दर्जनों यात्रियों को  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन में वाहन स्टैण्ड कर्मियों की दादागिरी किसी से भी नहीं छुपी हुई है। इनके सामने आरपीएफ जीआरपी व पुलिस सब कार्रवाई नहीं करते है। जिससे इनके हौसले बुंलद हो गये है। और यह वाहन पार्किग के नाम से स्टेशन के बाहर अवैध वसूली करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post करवा चौथ मनाना है, ट्रैफिक नियम को अपनाना है
Next post शहर के होटल ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से
error: Content is protected !!