कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन का 26 से दैनिक परिचालन

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 18237/ 18238 कोरबा–अमृतसर–कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एवं 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दिनांक 26 फरवरी’ 2022 से प्रतिदिन किया जाएगा । वर्तमान में 18237 कोरबा–अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार ),  18238 अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में चार दिन ( गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार ) तथा 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन ( मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार ) को किया जा रहा था ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!