हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर आया दलित दूल्हा, लैंड करने से पहले बुलानी पड़ी पुलिस
राजस्थान के बाड़मेर जिले में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला जब कोई दूल्हा, अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करवाकर घर पर लेकर आया. जिन इलाकों में दलित दूल्हे के घोड़े पर बैठने पर अपमान कर दिया जाता हो, वहां कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए तो ये समाज में बड़े बदलाव का संकेत है.
दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करवाकर लाया
खबर के अनुसार, बाड़मेर शहर के रहने वाले तरुन मेघवाल की शादी बाड़मेर जिले के ही बिधानियों की ढाणी की रहने वाली धिया से तय हुई थी. उनकी मंगलवार रात को शादी थी. बुधवार सुबह दूल्हा, दुल्हन को विदा कराकर बाड़मेर सिटी में अपने घर जसेधर धाम लेकर आया. इस विदाई में एक खास बात थी कि दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करवाकर लेकर आया.
जब हेलीकॉप्टर ने दूल्हे के घर के पास लैंड कर रहा था तो वहां लोगों की भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गई और वह सभी हेलीकॉप्टर की तरफ दौड़ पड़े. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा, तब जाकर हेलीकॉप्टर लैंड हुआ.
एक लाख रुपये ज्यादा देकर दूसरा हेलीकॉप्टर बुक किया
हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने का सपना भी ऐसे ही पूरा नहीं हुआ बल्कि अंतिम समय में यह खत्म ही हो गया था. जिस हेलीकॉप्टर को पहले बुक किया था उसने अंतिम वक्त पर हेलीकॉप्टर पहुंचाने से मना कर दिया था. दूल्हे के पिता ने अपनी पत्नी को यह वादा किया था कि उसकी बहू पहली बार हेलीकॉप्टर से ही घर आएगी. इसी वादे को पूरा करने के लिए एक लाख रुपये ज्यादा देकर दूसरा हेलीकॉप्टर बुक किया गया और वादा पूरा किया गया.
दलित समाज का सराहनीय काम
बाड़मेर के ही एक रिटायर्ड टीचर तगाराम ने बताया कि यह दलित समाज बहुत पिछड़ा हुआ है. ऐसे में यहां हेलीकॉप्टर से कोई दुल्हन विदा होकर आई, यह सराहनीय काम है.
Related Posts

Muslim Lawmaker Ilhan Omar ने US और Israel की तुलना तालिबान से कर डाली, यहूदी सांसदों ने मांगा स्पष्टीकरण

Weather Update 15 May : दिल्ली और आस-पास आंधी और बारिश का अनुमान, मानसून को लेकर IMD ने कही ये बात
