शक्ति की भक्ति है डांडिया : डॉ. पाठक
बिलासपुर. नेचर सिटी शिव मंदिर प्रांगण में किड्स फन क्लब बैक टू फन स्कूल के अभिभावकों,बच्चों और कालोनीवासियों ने बड़े ही उत्साह,उल्लासपूर्ण वातावरण में डांडिया उत्सव मनाया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक जी ने कहा-माँ अम्बे की आराधना में लीन आराधकों का उत्सव है रास गरबा,डांडिया।एक तरह से यह नृत्य ही नहीं अपितु आराधना भी है।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती क्षमा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन और देवी आरती के उपरान्त की गई।स्वागत गीत पर अपने नृत्य से उन्नति, मोहिनी ,नित्या ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में क्विज भी हुआ जिसमें सभी के लिए नवदुर्गा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे गये और सही उत्तर देने पर पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम की सबसे रोचक बात यह थी कि मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम जो भी बच्चे थे, उन्हे भी कार्यक्रम में सभी अभिभावकों और अध्यापिकाओं ने अपने साथ डांडिया में सम्मिलित किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेचर सिटी के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह और एस ई सी एल के रिटायर्ड सीनियर मैनेजर सुरेश राम जी थे।कार्यक्रम शक्ति के डांडिया उत्सव सीजन 2 के बाद बच्चों को कलरिंग कॉम्पिटिशन के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी को उपहार भी भेंट किये गये। प्रतिभागियों में कक्षा प्ले ग्रुप से आरूष ,वरदान कक्षा नर्सरी से दुशान्त,हर्ष भगत कक्षा केजी 1 से आबिया ,कक्षा केजी 2 से पनेशवरी, अमायरा आदि उपस्थित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के अभिभावक प्रतिभागियों में बेस्ट ड्रेस,बेस्ट कपल और पंक्चुवैलिटी के लिए भी पुरस्कृत किया गया ।