दानवीर शिव प्रताप साव व कोल्हापुर की डॉक्टर सुषमा को भारत गौरव अलंकरण से किया गया सम्मानित
बिलासपुर. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा भारत गौरव अलंकरण से सम्मानित समाजसेवी दानवीर शिव प्रताप साव तथा थावे विद्यापीठ के उप-कुलपति डॉक्टर जंग बहादुर पांडेय,कुल सचिव डॉक्टर पी.एस.दयाल यति, डॉक्टर प्रद्युम्न कुमार सिन्हा सहित भोपाल की डाक्टर अनुभूति शर्मा, कोल्हापुर से पधारी डॉक्टर सुषमा को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल,अनुसंधान एवं नि:शुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड मोपका के कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर थावे विद्यापीठ विहार के कुलपति एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार पाठक ने अभ्यागत अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि परिषद द्वारा सत्रहवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रवर्तित विषयों के निष्कर्षों को प्राप्त कर विकलांगों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मदनमोहन अग्रवाल ने उपस्थित सभी अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विष्णु तिवारी, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर अरूण कुमार यदु, अवनीश साव, अनिरुद्ध सिंह परिहार, अनिल कुमार गुप्ता और अनिल गोयल सहित गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं नि:शुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड मोपका कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।