October 10, 2023
मोपका नया तालाब के पास एक युवक की मिली लाश
बिलासपुर. मोपका चौक से चिल्हाटी जाने वाली रोड पर, नये तालाब के दारु भट्टी के पास एक युवक की आज सुबह लाश मिली है।मृतक युवक का नाम मनमोहन पिता रामकुमार बताया जा रहा है, फिलहाल मोपका पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही कर रही है।इस दौरान पुलिस को मृतक के पर्स से नगदी रकम व आधार कार्ड मिला हुई। जिसमे मृतक का नाम मनमोहन दर्ज है, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है।