August 30, 2022
अरपा नदी में मिली नाबालिग युवक की लाश, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. दो दिन से लापता युवक की अरपा नदी में लाश मिली है. आज सुबह लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी तो सरकंडा पुलिस ने घटना क्षेत्र का हवाला देते हुए मृतक के परिजनों को थाना कोतवाली थाने जाने की सलाह दी. घटना स्थल पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग क़ायम कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुवन में रहने वाला जय बरेठ पिता उत्तम बरेठ आयु 17 वर्ष कबाड़ उठाने का काम करता था. वह रोज नदी पार कर चिंगराज पारा गांजा खरीदने आता था और नशा खोरी करने के बाद नदी के रास्ते अपने घऱ लौट जाता था. रविवार रात से वह लापता था. आज सुबह दिशा मैदान गए कुछ लोगों ने नदी में उसकी लाश देखी. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए लाश की शिनाख्त करते हुए ज़ब सरकंडा थाने में सूचना दी तो सरकंडा पुलिस ने घटना स्थल का एरिया कोतवाली क्षेत्र होने के कारण मृतक के परिजनों को थाना कोतवाली भेज दिया. कोतवाली पुलिस ने मृतक का मोबाइल, कपड़ा और नशे के सामान को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि नशे में होने के कारण मृतक नदी पार नहीं कर सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही मौत कारणों पता चल पायेगा. मामले में पंचनामा करवाई के बाद मर्ग क़ायम कर लिया गया है.