September 19, 2023
खुटाघाट के पहाड़ी में अज्ञात महिला की मिली लाश रतनपुर पुलिस द्वारा छानबीन शुरू
बिलासपुर. कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाली के पहरी में अज्ञात महिला की मिली लाश ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा रतनपुर पुलिस को दी सूचना लाश को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की घटना 4 से 5 दिन पूर्व का है बॉडी से काफी दुर्गंध आना शुरू हो गया है।प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जाली के पहरी में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है। यह पता तब चला जब चरवाहा का जानवर भागते हुए पहरी तरफ गया तो यादव अपने जानवर लेने के लिए पहरी (पहाड़ी) पर पहुंचा बांस के झाड़ी के पास दिखाई दी। बॉडी से काफी बदबू आ रहा था। गौर से देखा तो उन्हें किसी अज्ञात महिला की लाश नजर आई जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच को दी गई। सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मरावी कोटवार के साथ रतनपुर पुलिस को सूचना दी। रतनपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू मृत महिला की अभी भी शिनाख्त नहीं हुई है। लाश को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं कोई मारकर फेंक तो ना दिया हो। पूरी तरह जांच एवं पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ अनुमान लगाना सही होगा।