ठाणे. सिगरेट के पैसे न देने कारण एक युवक पर उस्तरे से हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना वागले इस्टेट के अंबिका नगर इलाके में घटी। वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार २३ वर्षीय युवक अंबिका नगर में हेयरड्रेसिंग की दुकान में काम करता है। आरोपी भी हमेशा इस दुकान पर आता था। शुक्रवार की रात को आरोपी दुकान पर आया। उसने युवक से सिगरेट के लिए पैसे मांगे। जब युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। यह देख दुकान में काम कर रहे अन्य दो लोगों ने उससे गाली-गलौज न करने को कहा। लेकिन राहुल ने गाली देना जारी रखा। इसी बात पर बहस हुई और फिर आरोपी ने दुकान में टेबल पर रखे उस्तरे से युवक के हाथ पर वार कर दिया। लहूलुहान होकर युवक चिल्लाने लगा। इस घटना से दुकान के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। आरोपी ने उन पर उस्तुरा तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। इलाके के नागरिक डरकर भागने लगे। तभी आरोपी ने उस जगह पर उस्तरे को फेंक दिया और वहां से भाग गया। इस संबंध में वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।