हत्या करने के नीयत से प्राण घातक हमला, अपचारी बालक सहित महिला गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर पुलिस ने बताया कि  11.05.2022 को प्रार्थी विश्वनाथ साहू पिता बलदेव साहू उम्र 52 साल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 5-6 बजे के आसपास ग्राम मदनपुर पानी टंकी के पास प्रार्थी के भतीजे से अपचारी बालक का नल से पानी भरने की बात को लेकर विवाद हो रहा है  lउक्त झगडा के दौरान नाबालिक बच्चे एवं उसकी मां द्वारा इसी झगड़े की बात को लेकर प्रार्थी के घर में घुस कर डंडा व ब्लेड से हत्या करने के नीयत से प्रार्थी एवं उसके भतीजे  और उसके बे टों के गले, कनपटी व चेहरे पर वार कर दिया , प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान अभियुक्त महिला तथा अपचारी बालक  को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!