September 28, 2024

महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा की हड़ताल के आज तीसरे दिन  जिले भर के 55विभाग के कर्मचारियों ने प्रदेश सयोजक रोहित तिवारी एवं प्रदेश संयोजक संजय शर्मा के नेतृत्व में 17%मंहगाई भत्ता एवम गृह भाड़ा भत्ता की मांग का ज्ञापन सौंपा, साथ ही मे प्रदेश के लिपिकों के वेतनमान सुधार की मुख्य मंत्री जी की घोषणा पर आदेश ज़ारी करने का ज्ञापन लिपिक संघ ने पृथक से सौंपा, आज भी शासकीय कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा कर्मचारियो की हड़ताल का व्यापक असर विगत तीन दिनों से देखने को मिला, कलेक्टर कार्यालय पुरानी एवं न्यू कम्पोजीट बिल्डिंग, जिला कोषालय सहित जलसासाधन, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग राजस्व मंडल कमीशनर कार्यलय मे कर्मचारी हड़ताल में होने के कारण ताले बंदी की स्थति निर्मित हुई, तहसील कार्यलय में राजस्व प्रकरण की सुनवाई स्थगित रही वही स्वास्थ्य सेवा ठप्प रही, सिम्स जिला अस्पताल, सी एम एच ओ ऑफिस सहित सभी स्वास्थ्य कार्यालय एवं सेवाएं ठप्प  रही, महगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के कर्मचारी 17%महगाई भत्ता एवं ग्रह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आज हड़ताल पर रहे मोर्चा के प्रदेश सयोजक रोहित तिवारी नें बताया की प्रदेश में सभी जिलों में लगभग 90%%कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए भारत देश में सबसे कम महगाई भत्ता छग के कर्मचारियो को मिल रहा है, मुख्य मंत्री नें 17फरवरी 2019को लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा पर लिपिक संवर्ग नें पृथक से ज्ञापन सोप कर शीघ्र आदेश प्रसारित करने की मांग की,रोहित तिवारी नें बताया की 11अप्रैल से 13अप्रैल तक तीन दिवस का निश्चित कालीन आंदोलन है इसके पश्चात् भी यदि मांग पूर्ण नहीं की गई तो आंदोलन का विस्तार किया जायेगा, आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे नेहरू चौक से कलेक्टर कार्यालय तक बडी संख्या में रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, जिला संयोजक गण सुनील यादव, सूर्य प्रकाश कश्यप, संतोष ठाकुर, करीम खान, अमरु साहू, रवींद्र तिवारी, अनिल शर्मा, डा रत्ना मिश्रा, प्रतिभा अवस्थी, राखी कौशिक सहित विजय यादव राजेश प्रताप सिंह, मुकेश लिलहोरे, शीला पिल्ले आदि शामिल रहेंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध पर प्रभावी रोक लगाए जाने के उपायों पर रायपुर में सेमीनार का आयोजन
Next post बेजुबानों की प्यास बुझाने आश्रयनिष्ठा ने छेड़ी मुहिम चौक चौराहों पर रखी गई पानी की टंकियां
error: Content is protected !!