July 3, 2024

बुखार और फिर सांस में दिक्कत से हो रही मौत, Bareilly के इस गांव में 10 दिनों में गई 26 लोगों की जान


लखनऊ. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और देशभर में लगातार मौत का आंकड़ा (Covid-19 Death) बढ़ता जा रहा है. अब यह महामारी गांवों तक पहुंच चुकी है और गांवों में लोगों को समय पर इलाज भी नहीं मिल पाने की वजह से लगातार लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के क्यारा गांव में आया है, जहां कई लोगों की मौत हो चुकी है.

10 दिनों में गांव में हुई 26 लोगों की मौत

बरेली के क्यारा गांव में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bareilly) से जुड़ी जानकारी और इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि पहले बुखार आता है, फिर सांस लेने में दिक्कत होती है और इसके बाद मरीज की मौत हो जाती है. गांव में पिछले 10 दिनों में इन्हीं लक्षणों की वजह से 26 मौत हो चुकी है.

यूपी में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में नए मरीजों की संख्या में कमी और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से अब एक्टिव केस भी कम हो गए हैं. बुधवार को 18125 नए मरीज मिले तो 26712 डिस्चार्ज हुए और 329 की मौत हो गई. अब 206615 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 152725 होम आइसोलेशन में है.

बरेली में कोरोना के 498 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बरेली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus in Bareilly) के 498 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस महामारी की वजह से जिले में 5 मरीजों की जान गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post COVID-19 Vaccination : कोविशील्ड, कोवैक्सीन और Sputnik V में से कौन सी है बेस्ट और जानिए इनके साइड इफेक्ट्स
Next post Uttar Pradesh : कोरोना संकट के बीच गाजीपुर में गंगा नदी में बहते शव पर प्रशासन सख्त, डीएम ने दिए जांच के आदेश
error: Content is protected !!