August 30, 2022
बसंत विहार चौक के मुख्य नाले में डाला जा रहा है मलबा
बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. शहर में नाला नालियों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. नाली जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. शहर के अधिकांश इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित भी हो रही है. इसके बाद भी रसूखदार लोग मुख्य नाला में मलबा डंप करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बसंत विहार चौक स्थिति मुख्य नाला के पास भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है यहाँ पूरा मलबा नाला में डाल दिया गया है. इस जाम नाला की सफाई वर्षो बाद कराई गई हैं.
घर घर कचरा उठाने का दावा करने वाले नगर निगम के अधिकारी नाले नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नज़र नहीं आ रहे हैं. खुले आम लोग कूड़ा कचरा नाला में डाल रहे. बसंत विहार के पास नाला में मछली, मुर्गा के डस्ट को फेंक देते हैं. यहाँ मलबा भी डाला जा रहा है. स्मार्ट सिटी बिलासपुर में कचरा उठाव व नाले नालियों की सफाई पर करोड़ो खर्च किया जा रहा है. जब कोई गरीब परिवार अपना घर बनाने के ईंट लाता हैं तो सबसे पहले निगम के कर्मचारी उसे नियम बताने आ जाते हैं. बसंत विहार चौक के मुख्य नाले ऊपर चल रहे निर्माण कार्य का पूरा मलबा नाला डाल दिया गया इसके बाद भी निगम के अधिकारी इस ओर झाँकने तक नहीं जा रहे हैं.