कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राधा-कृष्ण सजाओ

बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता (ऑनलाइन) का आयोजन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों हेतु राधा एवं कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इस बार नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।एक बच्चा एक ही सजावट में भाग लेगा दूसरे में नही। इस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष भेजी गई छाया प्रति एवं फोटो मान्य नहीं होंगे। इस वर्ष जन्माष्टमी पर सजाए गए बच्चों के फोटोग्राफ्स ही शामिल किए जाएंगे। जो कि आगामी 2 सितंबर तक नीचे दिए गए मेल एड्रेस पर तथा नंबरों पर व्हाटअप के मध्यम से आपके द्वारा भेजे जाएंगे।कृपया नियत तिथि तक ही प्राप्त फोटोग्राफ को ही शामिल किया जाएगा। आपके द्वारा प्रतियोगी का नाम ,जन्म तारीख,माता पिता का नाम एवम पता और मोबाइल नंबर साफ अक्षरों में लिख कर फोटो के साथ भेजेसंपर्क मोबाइल नंबर :+ 9907400984,9302462506,