समर्पित संस्था ने विद्यार्थियों को दी साइबर क्राइम से बचने की जानकारी

बिलासपुर. बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरारी के शासकीय उच्च माध्यमिक शाला में कक्षा 11वी एवम 12वी के विद्यार्थीयो को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जो की समर्पित संस्था के द्वारा संचालित भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यक्रम है. जिसके तहेत डिजिटल लेन देन, बचत, बजट,बैंकिंग लोकपाल, साइबर क्राइम,एवम धोका धडी, जीवन ज्योति बीमा योजना,जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना,आदि की जानकारी बिल्हा काउंसलर नाजमीन बानो, केंद्र समन्वय ज्योति सिंह के द्वारा दी गई. जिसमे स्कूल के प्रिंसिपल पी. के. देहरी एवम वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना तिवारी का सहयोग रहा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!