रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
लखनऊ . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप को हरी झंडी दिखाते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी कि उसका हर इंच ब्रह्मोस की रेंज में है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘सिर्फ एक ट्रेलर’ बताकर भारत की सैन्य शक्ति और अजेय जीत की आदत पर जोर दिया, जिससे दुश्मन अब देश की उन्नत मिसाइल क्षमताओं से बच नहीं पाएंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि भारत की सैन्य ताकत उस मुकाम पर पहुंच गई है जहां जीत एक आदत बन गई है। लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए कोई मामूली बात नहीं है। जीत हमारी आदत बन गई है।” राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई।