February 27, 2023
डीईआईसी को जाना जाएगा ‘‘अस्तित्व डीईआईसी’’ के नाम से
बिलासपुर .जिला चिकित्सालय में वर्ष 2015 से संचालित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डी.ई.आई.सी.) के नाम में परिवर्तन करके अब इसे ‘‘अस्तित्व जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र’’ नाम दिया गया है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि डीईआईसी में प्रत्येक वर्ष लगभग 2 हजार मरीज लाभान्वित हुए है। डीईआईसी विभाग में शून्य से 18 वर्ष के दिव्यांग एवं विशेष बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं ऑडियोलॉजी, स्पेशल एजुकेशन द्वारा विशेष प्रशिक्षण, दिव्यांग एवं कुपोषित मरीजों को आहार परामर्श, दंत रोग चिकित्सा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया रहा है।