Delhi Police ने राघव चड्ढा समेत 9 AAP नेताओं को हिरासत में लिया, Amit Shah के घर पर जा रहे थे देने धरना


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा समेत 9 नेताओं को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया है. ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली की आप सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच टकराव होता दिख रहा है. हिरासत में लिए गए आप विधायक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर के बाहर धरना देने जा रहे थे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर के बाहर धरने की अनुमति नहीं दी थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जब गृह मंत्री के घर के बाहर धरना देने के लिए जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से कहा गया कि उसके विधायकों को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधान सभा सीट से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर आरोप लगाया कि आप विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके कहा, ‘हमारे विधायक भाई ऋतुराज को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें एलजी साहब से मिलने जाना था. अमित शाह (Amit Shah) अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे.’ दूसरी तरफ, दिल्‍ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के आरोपों को खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है. पुलिस ने विधायक ऋतुराज से उनके मूवमेंट के बारे में पूछताछ की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!