November 30, 2025
टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में 331 करोड़, रिहायश दिल्ली की झुग्गी बस्ती, उदयपुर की भव्य शादी में खर्चे 1 करोड़
नयी दिल्ली. एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में आठ महीनों के भीतर 331 करोड़ रुपये से अधिक राशि एक बैंक खाते में जमा होने के पीछे की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ‘बाइक-टैक्सी’ चालक के दरवाजे पर पहुंची।
यह चालक एक मशहूर कैब सेवा प्रदाता कंपनी के साथ काम करता था। जांचकर्ताओं ने बिना समय गंवाए यह पता लगाया कि यह अवैध राशि ठिकाने लगाने के लिए एक ‘म्यूल’ खाते के इस्तेमाल का मामला है।


