डिजिटल हुए दिल्ली के श्मशान और कब्रिस्तान, ऑनलाइन चेक कर सकेंगे स्लॉट

नई दिल्ली. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में जगह की रियल टाइम उपलब्धता और डिजिटल स्लिप के लिए एक ऑनलाइन एप्लिकेशन तैयार किया है. इसके साथ ही इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नागरिकों को डिजिटल श्मशान पर्चियां भी मिल सकेंगी.

NDMC के तहत 12 श्मसान घाट
नॉर्थ एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में कुल 12 श्मशान घाट और कब्रिस्तान आते हैं. इनमें निगम बोध घाट, इंदर पुरी, पंचकुइयां रोड, संतनगर, बेरी वाला बाग, वजीरपुर जेजे कॉलोनी, पश्चिम विहार श्मशान घाट, हैदर पुर श्मशान घाट, रोहिणी सेक्टर-26 श्मशान घाट, मंगोल पुरी श्मशान घाट, मंगोल पुरी कब्रिस्तान और मंगोल पुरी दफन मैदान शामिल हैं.

उत्तरी निगम महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि नागरिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले श्मशान घाटों, कब्रिस्तानों में रियल टाइम स्पेस की उपलब्धता देख सकते हैं, इसके साथ ही इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिकों को डिजिटल श्मशान पर्चियां भी मुहैया हो सकेंगी.

ऑनलाइन सुविधा से होगी आसानी
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. नागरिकों की सुविधा के लिए निगम की ओर से कई सेवाओं को ऑनलाइन बनाया गया है. वहीं यह ऑनलाइन सेवा नागरिकों को निगम सेवाएं सरल तरीके से उपलब्ध करवाने में मदद करेंगी.

कोरोना काल में दिल्ली में मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद कब्रिस्तानों और श्मशान घाटों में जगह की मारा-मारी भी देखने को मिली थी. तब अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कराने के लिए लोग काफी जूझ रहे थे.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!