January 3, 2023
साइंस कॉलेज में छात्रों से 3 हजार अतिरिक्त शुल्क की मांग, घेरा प्राचार्य कार्यालय
बिलासपुर. साइंस कॉलेज में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र के बीच में बिना किसी आदेश के मौखिक रूप से 3000 रुपये की फीस की मांग की जा रही है । आज छात्रों ने आर्या पैनल के बैनर तले छात्रनेता अंकित राज लहरे के नेतृत्व में अनैतिक अवैध फीस मे वृद्धि के विषय में प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया एवं फीस को पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग की गई लेकिन प्राचार्य का कहना है कि बढ़ी हुई फीस वापस नही होगी तकनीकी त्रुटि की वजह पूर्व वर्ष और इस सत्र में प्रवेशिका में फीस कम छपा है । जिसका सभी छात्रों ने विरोध किया , छात्र छात्राओं ने फीस कम नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की बात कही जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से रेवती रमन,समीर कुर्रे, दीपक, अनुपम, निधी, और सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।