November 27, 2024

बिलासपुर जिले में योगा पार्क की स्थापना की मांग

बिलासपुर. दिनांक 4 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने समाज कल्याण विभाग के मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के निवास पर सौजन्य भेंट किया गया। भेंट के दौरान योग के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। कोविड-19 के समय  में कोरोना से बचने के लिए योग को जीवन की दिनचर्या में उतारना अत्यंत आवश्यक है। योग सभी वर्गों के लिए उपयोगी है तथा नियमित योगाभ्यास कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करना, जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध व सभ्य समाज का निर्माण होगा। रविंद्र सिंह ने मंत्री के सामने बिलासपुर जिले में योगा पार्क की स्थापना करने हेतु मांग किया गया। अगर योगा पार्क की स्थापना किया जाता है तो बिलासपुर जिले के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के समस्त जिला लाभान्वित होंगे तथा नियमित योगाभ्यास से जुड़ सकेंगे, योगा पार्क की स्थापना से योग आयोग का एक संभागीय कार्यालय स्थापित होगा साथ ही 1500 लोगों का एक आवासीय योगाभ्यास सेंटर की प्राप्ति होगी। मंत्री ने छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह के प्रस्ताव से सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री जी के सामने इस संदर्भ में प्रस्ताव को रखने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आचार्य वाजपेयी को इंडियन इकोनॉमी एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच के पदाधिकारियों ने बधाई दी
Next post सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति ने डॉक्टर कालीचरण यादव का किया सम्मान
error: Content is protected !!