ऑनलाइन परीक्षा की मांग, छात्रसंघ ने घेरा अपर संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्रसंघ व समस्त कॉलेजों के छात्र छात्राओं के द्वारा अपर संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय घेरकर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की गई। विदित हो कि लंबे समय से कॉलेजों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हुई है और छात्र-छात्राएं घर पर रहकर ही तैयारी कर रहे थे। छात्र छात्राओं का कहना है कि उनकी पुरी पढ़ाई आनलाइन के माध्यम से की गई है और अभी आखरी दिनों में कालेजों में ऑफलाइन लगाकर अधूरा कोर्स पूरा कराया जा रहा है । जो कि पूरा भी नहीं हो पाया है और छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा के लिए विवश किया जा रहा है। इन सभी को देखते हुए छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पहुंच कर अपर संचालक कार्यालय को घेरा और ऑनलाइन परीक्षा की मांग रखी। जिस पर अपर संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रशासन के समक्ष छात्रों की बात को रखने और जल्द छात्र हित में निर्णय लिये जाने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से जयप्रकाश श्रीवास, आकाश शुक्ला, शुभम् पाठक, किशन ठाकुर, स्वर्णा गौरहा, ऋषभ शर्मा, जयेश केशरी, राजेश, रोहन भोसले, अभिषेक यादव, आशु यादव, शुभम मिश्रा, दीपक नेताम, आशीष मिश्रा, गौरव शर्मा, अभिषेक बर्मन, गौरव मिश्रा, अनिरुद्ध तिवारी, योगेश यादव, अमर साहू, सन्नू सिंह, आयुष दुबे, सुमित शर्मा शिवम शर्मा, हेरम्ब तिवारी, शानू श्रीवास, हर्ष तिवारी, शुभम गुप्ता, कमलेश कुर्रे, वरुण शर्मा, प्रशांत यादव, विशाल मिश्रा, आलिंद तिवारी, आकाश पांडे, सूरज सिंह, उज्ज्वल यादव, राहुल तिवारी, अखिल शर्मा, सूर्यकांत शर्मा तथा बड़ी संख्या छात्र मौजूद थे।