April 16, 2022
वाटर कूलर से कम हुई मटके की डिमांड, उमरिया के मटके ग्राहकों की राह देख रहे
आज से कुछ साल पहले उमरिया के मटके का शहरवासियों को इंतजार रहता था लेकिन अब फ्रीज़ व् वाटर कूलर के आ जाने से मटकों की खपत कम हो गई है lदिन ब दिन बढ़ती गर्मी से शहरवासी परेशान हो गए हैं गर्मी दूर करने व ठंड पुहचाने प्यास बुझाने के लिए उमरिया मध्य प्रदेश से 10 परिवार रेलवे स्टेशन के पास मटका बेचने के लिए आए है Iइनमें से एक परिवार ने बताया कि इस बार मटके की कीमत नल वाला 150 वह बग़ैर नल वाला 120 उनका कहना है कि मिट्टी महंगी हो गई है और अब मटका बनाने वाले भी कम हो गए हैं मटके बनाने वाले को कमाई ज्यादा नहीं होती है किराया भी बढ़ गया है 15000 लगा है गाड़ी में लाने का मटका ऊपर से यहां पर पुलिस वाले भी आते हैं पैसा ले जाते हैं गरीब आदमी हैं हम क्या खाएंगे समझ में नहीं आ रहा है इस बार मटके कम बिक रहे है lक्योंकि शहरों में ठडा पानी के लिए फ्रिज व वाटर कूलर का स्टमाल ज्यादा हो रहा है इसीलिए लोग अब मटका कम खरीद रहे हैं l गांव में अभी भी लोग मटके का ही पानी पीते हैं पर शहरवासी फ्रिज का पानी ज्यादा पीते हैं जबकि मटके का पानी पीने से शरीर में ठंडक पहुंचती है वह कोई बीमारियां भी नहीं होती है,देखते हैं अकती के बाद कुछ डिमाड बड़े तो मटके बिके ओर हमारा खर्चा पानी चले किराया निकले l