भक्त कंवरराम वार्ड को सामान्य घोषित करने की मांग
70 से 80 प्रतिशत सामान्य मतदाता वाले वार्ड में नहीं सुधारा जा रहा है वोटर लिस्ट
बिलासपुर/अनिश गंधर्व। शहर में अधिकांश वार्डों को आरक्षित कर लिया गया है। वार्डों के परिसीमन में प्रशासनिक व्यवस्था ऐसी की गई है जहां सामान्य मतदाता हैं वहां भी आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह मतदाता सूची में निर्वाचन आयोग द्वारा गौर नहीं किया जा रहा है जिसके चलते जो लोग शहर छोड़ दिये है या फिर अन्य वार्डों में रहते हैं उनका भी नाम आज तक नहीं सुधारा जा रहा है। जरहाभाठा भक्त कंवर राम वार्ड क्रमांक 20 सिंधी कालोनी के प्रबुद्ध नागरिकों ने वार्ड को सामान्य घोषित करने की मांग की है।
आगामी दिनों में मोहल्ले के लोग जिला कलेक्टर को वार्ड के विकास व अन्य त्रुटी को सुधारने चर्चा करेंगे और मांग करेंगे कि वार्ड को सामान्य घोषित किया जाए। सिंधी कालोनी के लोगों ने कांग्रेस कार्यालय में परिसीमन को लेकर आयोजित बैठक में मांग पत्र सौंपते हुए अध्यक्ष विजय पांडे, पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय और मौजूदा महापौर रामशरण यादव को अवगत कराया कि सिंधी कालोनी में लगभग 70 से 80 प्रतिशत आबादी सामान्य वर्ग की है। इस लिहाज से भक्तकंवर वार्ड को सामान्य वार्ड के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं वर्षों पहले मोहल्ला छोड़ चुके लोगों का नाम भी इसी वार्ड के मतदाता सूची में चला आ रहा है जो कि एक पार्टी विशेष के इशारे पर काम करते हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाता। सिंधी कॉलोनी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन मदवानी, खुशाल वाधवानी, मनीष लहोरानी, रवि बजाज, लक्ष्मी देवी नत्थानी, बीएल भोजवानी ने बताया कि भक्त कंवर राम वार्ड की गरिमा और मतदाता सूची में तत्काल प्रभाव से सुधार हेतु हमारा प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को मांग पत्र प्रस्तुत करेगा।