August 18, 2023
डी०पी० लॉ कॉलेज को ऑटोनॉमस करने की मांग, विधायक शैलेष से मिले आशीर्वाद पैनल के छात्र
बिलासपुर. डी०पी० विप्र महाविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा दो बार ए ग्रेड प्राप्त है भारत शासन के राज्य पत्र के अनुसार हमारा महाविद्यालय स्वशासी के मापदंड में खरा उतरा है ।परंतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आज दिनांक तक अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया गया है जिसके कारण स्वशासी महाविद्यालय के गठन में विलंब हो रहा है महोदय आप नगर के विधायक एवं कार्य परिषद के सदस्य भी हैं तथा हमारा महाविद्यालय आपके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जो शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।अतः आपसे निवेदन है कि हमारी उक्त मांगों को तत्काल पूरा करें अन्यथा महाविद्यालय के छात्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी जिस पर नगर विधायक एवं कार्य परिषद के सदस्य शैलेश पांडे जी के द्वारा छात्र हित को सर्वोपरि रखकर सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा,निखिल सिंह, शुभ उपाध्याय, हर्षवर्धन,हेमराज शर्मा ,मुकेश ,सानू, तानिया ,लक्ष्मी, अनुराग ,अभिजीत, संतोष ,ओमकार ,आशीष भलावी, अभय ,सनी ,अनीश ,आदेश ,दीप, राज एवं अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।