बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क कम , डीपी विप्र कॉलेज ऑटोनोमस न बनाने एवं सकरी नवीन महाविद्यालय में लैब लाइब्रेरी बिल्डिंग बनाने की मांग 

बिलासपुर.   भारत सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा 20 को लागू किया जा रहा है। जिसके तहत शिक्षा को निजीकरण किया जा रहा है।जिससे शिक्षा को और महंगा होते जा रहे है। शासकीय नवीन महाविद्यालय बिलासपुर में पर्याप्त सुविधा नहीं हो पाने के कारण छात्रों को पढाई करने में दिक्कत हो रही है। पर्याप्त क्लास रूम न होने से क्लास नही लग पा रही है। लैब की सुविधा न हो से छात्रों को प्रैक्टिकल किए बिना वार्षिक परीक्षा देना पड रहा है। और बिलासपुर में स्थित डीपी विप्र महाविद्यालय को यूजीसी ने ऑटोनोमस कॉलेज बनाने के लिए युनिवर्सिटी के 30 दिन के अंदर अपना राय देने को कहा है। और डीपी विप्र महाविद्यालय को ऑटोनॉमस कॉलेज बनाने की तैयारी चल रही है। जो छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे है जो छात्र हित में नहीं है और हाल ही में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं ( ग्रेजुवेशन कोर्स ) का परीक्षा शुल्क जारी किया गया। जिसमे बीएससी – 1326रु बीए – 1301रू एवं बीकॉम- 1301रु रू लिया जा रहा है । लेकिन पिछले वर्ष बीएससी बीए बीकॉम का परीक्षा शुल्क 1040 रू लिया जा रहा था। आज उन सभी क्रांतिकारियो का सपना अधूरा है।ऐसे स्थिति में हमारे देश की क्रांतिकारी छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन बिलासपुर जिला कमेटी के द्वारा , इसके खिलाफ अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी गेट के सामने प्रदर्शन कर कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इसीलिए इस आंदोलन को तेज करते हुए 16 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन दिया गया । लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से कोई संतोषजनक निर्णय नही आया। इसको लेकर आज फिर पुराना बिलासपुर यूनिवर्सिटी के सामने 5 सूत्री मांगो को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इसके खिलाफ कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया है। कुलसचिव ने कहा हम कमिटी में बात रखेंगे और आश्वासन दिया है की परीक्षा शुल्क कम करने का एवं डीपी विप्र महाविद्यालय को ऑटोनोमस न बनाने के विषय में मैं कुलपति सर से बात करूंगा। इस बीच बिलासपुर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष सूरज साहू, जूही कैवर्ट जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष त्रिलोचन साहू, एवं संध्या , देवप्रसाद , कमलेश किशन , विकाश , योगिशा, विकाश दास मानिकपुरी, चिंटू साहू के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

हमारी मांगे

1. बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क में कम किया जाए।
2. बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क 1000 रू से ज्यादा न लिया जाए । 3. जिन छात्रों से परीक्षा शुल्क लिया है उन्हे वापस किया जाए।
4. डीपी विप्र महाविद्यालय को ऑटोनोमस न बनाया जाए।
5. शासकीय नवीन महाविद्यालय सकरी में बिल्डिंग लैब लाइब्रेरी की सुविधा जल्दी सुनिश्चित किया जाए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!