May 27, 2022
VIDEO : पुरानी पेंशन नीति की मांग करते हुए छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली द्वारा 27 मई को पूरे देश मांग दिवस मनाया गया। पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि सभी संविदा एवं आउटसोर्स तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करो। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण तथा सरकारी विभागों के आकार कम करना बंद किया जाये।
संविधान के अनुच्छेद 310,311 (2)(ए),(बी), सी को निरस्त किया जाये। राष्ट्रीय मुद्रीकरण के पाइप लाइन पर रोक लगाया जाये। कर्मचारियों के जनवादी ट्रेड यूनियन अधिकारों को सुनिश्चित किया जाये सहित अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में छग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा है।