तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
बारिश जितनी ही लोगों को अच्छा लगती है, उतना ही इस मौसम में सेहत के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही आपको कई बीमारियों की चपेट में ला सकती है. देशभर में मंकीपॉक्स की दहशत के बीच डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. दिन के समय में मादा मच्छर के काटने से डेंगू होता है. आइए जानते हैं डेंगू कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है और इससे बचने के लिए आप क्या उपाय अपना सकते हैं?
ऐसे फैलता है डेंगू
बरसात के मौसम में जलभराव एक आम बात है. अगर आपने इसकी सफाई नहीं की तो आप डेंगू से ग्रसित हो सकते हैं. डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. ये मच्छर काटते वक्त व्यक्ति के शरीर का खून चूसता है. फिर जब यही मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है तो उससे वायरस दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाता है. इस तरह दूसरा व्यक्ति भी डेंगू वायरस से पीड़ित हो जाता है. खास बात है कि ये मच्छर दिन में काटते हैं और ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते.
डेंगू के लक्षण
अगर किसी को डेंगू वाले मच्छर ने काट लिया तो उसके लक्षण 3 से 4 दिन ही दिखने लगते हैं. हालांकि कई बार बीमारी के पनपने की मियाद 3 से 10 दिनों की भी हो सकती है. डेंगू होने पर आपको ठंड लगने के साथ ही तेज बुखार आएगा. गले, सिर और जोड़ों में दर्द होगा. इसके साथ आपको कमजोरी होने लगती है और खाने का मन नहीं करेगा. मांसपेशियों में ऐंठन भी होगी. शरीर में कई जगहों पर गुलाबी रंग के रैशेज होना लगेंगे. इन सबके अलावा, शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगेंगी.
प्लेटलेट्स गिरने से हो सकता है जान का खतरा
डेंगू मच्छर के काटने से शरीर में प्लेटलेट्स लगातार कम होने लगते हैं. प्लेटलेट्स का कम होना मरीज के लिए जानलेवा भी हो सकता है. एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में डेढ़ से दो लाख प्लेटलेट्स होते हैं. डेंगू के बुखार में ये प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं. अगर ये प्लेटलेट्स एक लाख से कम हैं तो तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. अगर प्लेटलेट्स गिरकर 20 हजार से भी कम होने लगती है तो डॉक्टर प्लेटलेट्स भी चढ़ाते हैं.
कैसे बढ़ाएं प्लेटलेट्स
बकरी के दूध में बहुत औषधीय गुण होते हैं, जो डेंगू बुखार में जल्दी ठीक करता है, इससे प्लेटलेट्स की संख्या भी बढ़ती है. इसके अलावा, पपीते की पत्तियों का जूस न सिर्फ ब्लड सेल्स को बढ़ाता है, बल्कि दर्द, कमजोरी और थकान को शरीर से दूर करने में भी मदद करता है. आप उसकी पत्तियों को पीस भी सकते हैं या पानी में पत्तियों को उबालकर उसे पी सकते हैं.
नारियल पानी, चुकंदर और गाजर का भी सेवन करें
नारियल के पानी में मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को मजबूती प्रदान करने में मदद करते हैं. इसलिए डेंगू बुखार से छुटकारा पाने के लिए नारियल का पानी ज्यादा पिएं. इसके अलावा, 3-4 चम्मच चुकंदर का जूस एक गिलास गाजर के जूस में मिलाएं और उसे डेंगू के मरीज को पीने के लिए दें. ये ब्लड सेल्स की संख्या को तेजी से बढ़ता है.
डेंगू से बचने के उपाय
आप अपने आसपास जलभराव न होने देना. अगर आसपास पानी जमा हो तो उसमें मिट्टी भर दें. ऐसा करना संभव नहीं है तो उसमें मिट्टी के तेल की बूंदे डाल दें. बरसात के मौसम में खुला पानी ना पिएं. पानी को हमेशा ढक कर ही रखें. रात को सोते वक्त रोजाना मच्छरदानी का इस्तेमाल करें या फिर मॉस्किटो रिफिल लगाएं.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...