धान खरीदी में गड़बड़ी पर देवरीखुर्द प्रबंधक निलंबित
बिलासपुर/ तखतपुर तहसील के धान खरीदी केंद्र देवरीखुर्द में गड़बड़ी की जांच में पुष्टि होने के बाद सहायक प्रबंधक एवं खरीदी केंद्र प्रभारी श्री राममनोहर कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त सहकारिता ने जिला कलेक्टर की अनुशंसा के बाद निलंबन की कार्रवाई की है।
उप पंजीयक सहकारिता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्या0 देवरीखुर्द पं0क्र0 670 के विकासखंड तखतपुर के संबंध में 25 नवम्बर को धान खरीदी केन्द्र में अनियमितता होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषको को अनावश्यक परेशान करने वाले एवं धान खरीदी कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही करने वाले के विरूद्ध जॉच कर कठोर कार्रवाई की जाए। तत्संबंध में कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता जिला बिलासपुर द्वारा सहकारिता विस्तार अधिकारी वि0ख0 तखतपुर को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया। सहकारिता विस्तार अधिकारी वि0ख0 तखतपुर द्वारा जॉच प्रतिवेदन में धान खरीदी प्रभारी द्वारा दायित्व का निर्वहन नही करते हुए समिति में उपार्जित धान के कुछ बारदानो में मानक वजन के अनुरूप नहीं पाया गया। डनेज की उपयोगिता के आधार पर भण्डारण में कमी पाया गया। खाली बारदानों का सही रख-रखाव की व्यवस्था में कमी पाया गया तथा उपार्जित धान का गणना करने योग्य स्टेकिंग नहीं किये जाने की पुष्टि की गई है। उक्त कर्मचारी के इस कृत्य से राज्य शासन का महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी में शासन की छबि धूमिल हुई है। उनका यह कृत्य धान उपार्जन नीति 9.16 एवं 15.1 के उपबंधो के प्रतिकूल पाया गया हैं। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर की अनुशंसा पर सीएस जायसवाल, उप आयुक्त सहकारिता द्वारा समिति में पदस्थ प्रभारी संस्था प्रबंधक एवं धान खरीदी प्रभारी श्री राममनोहर कौशिक को निलंबित करने बाबत् निर्देश जारी किया गया हैं।


