November 29, 2021
देसहा यादव समाज की बैठक 5 दिसंबर को सभा भवन महादेव घाट में
रायपुर. छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की आगामी बैठक दिनांक 5/12/2021/दिन रविवार को दोपहर 12 बजे देसहा यादव समाज सभा भवन महादेव घाट रायपुरा में रखा गया है। इस बैठक में समाज समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल होकर सामाजिक सहभागिता का परिचायक बनेगे। बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक परिचर्चा के साथ-साथ सामाजिक पदाधिकारी चुनाव के दिन तिथि की औपचारिक घोषणा की जायेगी।