4 राशि वालों के खुलने जा रहे हैं नसीब! 33 दिन बाद शनि का उदय कर देगा मालामाल

नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष में सबसे अहम माने गए ग्रह शनि की स्थिति में मामूली परिवर्तन भी जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. बीती 22 जनवरी 2022 से शनि ग्रह अपनी ही राशि मकर में अस्‍त हैं, जिसके कारण सभी राशियों के जातकों को अच्‍छे-बुरे फल मिल रहे हैं. शनि के अस्‍त रहने के कारण अब तक जिन राशियों के जातक परेशान चल रहे थे, उन्‍हें न केवल अब राहत मिलेगी, बल्कि उन पर खूब पैसा भी बरसेगा. शनि 24 फरवरी से उदित होने वाले हैं.

इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत 

मेष राशि (Aries): शनि के उदय से मेष राशि के जातकों को करियर में बड़ा लाभ होगा. करियर में अब तक जो रुकावटें आ रही थीं वे अब खत्‍म हो जाएंगी. सफलताएं मिलने लगेंगी. प्रमोशन और धन लाभ होगा.

मिथुन राशि (Gemini): शनि ग्रह का उदय होने से मानसिक तनाव कम होगा. जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते बेहतर होंगे. करियर के लिए समय अच्‍छा रहेगा. तारीफ मिलेगी. यात्रा हो सकती है.

तुला राशि (Libra): शनि ग्रह के उदित होने से नई जॉब के ऑफर आएंगे. तरक्‍की मिलेगी. आय बढ़ेगी. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. पुराने रुके हुए काम बनने लगेंगे. कोई पुरानी इच्‍छा पूरी हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह का उदय जॉब में तरक्‍की दिलाएगा. प्रमोशन होने के योग हैं. इन्‍कम भी बढ़ेगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. यात्रा पर जा सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!