विकसित भारत गरीबों के विकास का भारत है : कौशिक

विधानसभा बिल्हा नगर पंचायत पथरिया क्षेत्र के ग्राम राम बोड़ जिला मुंगेली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने किया लाभार्थियों से संवाद।

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के नगर पंचायत पथरिया क्षेत्र के ग्राम राम बोड़ जिला मुंगेली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों को मोदी सरकार की गारंटी और हितग्राही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना संबंधित लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, साथ ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत लाभार्थियों को गैस व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया एवं पात्र लोगों को योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में एक भी परिवार बिना पक्के मकान के नहीं रहे, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं गरीबों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एलपीजी कनेक्शन वाले गांवों का प्रतिशत 2014 में 50-55% से बढ़कर आज लगभग 100% हो गया है, और इसी अवधि में बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगाने का प्रतिशत 55% से बढ़कर 100% हो गया है। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। सभी को गुलामी की मानसिकता को दूर करते हुए विकसित भारत बनाने में अपना अहम योगदान देना है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी लोगों को संकल्प दिलवा कर विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को जरूर मिले। इन योजनाओं से किसी भी पात्र लोग को वंचित नहीं रखा जाए।

श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है। नया भारत वैश्विक स्तर पर 142 करोड़ भारतवासियों के गौरव को बढ़ाता है। इस भारत मे बड़ी-बड़ी परियोजनाएं तो आगे बढ़ ही रही हैं, सबका साथ सबका विकास के ध्येय के अनुरूप योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में भारत ने चौतरफा विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है।भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है।उन्होंने कहा, विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंदर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेषतौर पर छोटे शहरों में पहुंच गई है। भाजपा सरकार परिवार के एक सदस्य की तरह हर किसी की परेशानियां कम करने का प्रयास कर रही है।इस अवसर पर सरगांव मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर जी एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व बडी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!