भूपेश सरकार के सौगात से गांव और शहर का एक साथ विकास : त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुसार नगर निगम को जो राशि प्राप्त हुई है, उसे शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य पूरी गति से कराए जा रहे हैं, भूपेश बघेल की सरकार का प्रयास गांव के साथ-साथ शहर का भी एक साथ सर्वांगीण और समन्वित विकास करना है, . यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, प्रभारी,. लोरमी विधानसभा कांग्रेस, ने आज कोनी में वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में गोडपारा स्थित सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए इस अवसर पर नगर के प्रमुख जन जिसमें पीके चटर्जी, सुरेंद्र पांडे, नरेंद्र त्रिवेदी, श्री दुबे, चौहान अधिवक्ता, जनक पांडे, अनिल श्रीवास, राजकुमार पटेल,. विष्णु प्रसाद पटेल पंडित जितेंद्र शर्मा, सुरेश यादव, हर्ष कश्यप, दीपक श्रीवास, शुभम वस्त्रकार, अर्जुन, मोनू ध्रुव, कुमार श्रीवास, संतोष ध्रुव, आशु केवट, प्रमोद यादव, अंबुज अग्निहोत्री, दीपक श्रीवास, जय बघेल, लाला यादव, रवि यादव, प्रमोद पटेल, अनिल कश्यप, पार्थ कुमार, एसके शिंदे, संतोष सिंह, प्रदीप अग्रवाल, करण सिंह ठाकुर, यादव, मनोज सिंह ठाकुर, बसंत पांडे, हरनारायण पांडे, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थेl