January 7, 2023
अनिता की जीत के साथ ही विकास को गति मिलेगी : शैलेष
बिलासपुर. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने 07 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप के पक्ष में वार्ड क्रमांक 16 ,विष्णु नगर में जन सम्पर्क कर अनिता कश्यप के पक्ष में वोट मांगा , हजारो की तादात में महिला, युवा, वृद्ध जन शामिल हुए इसके पहले कांग्रेसजन नगर निगम पेट्रोल टँकी के पास एकत्रित हुए ,पश्चात ढोल -ताशा के साथ वार्ड में जन संपर्क के लिए प्रस्थान किये , सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि कुदुदंड क्षेत्र में विकास भूपेश सरकार ने प्राथमिकता में रखा है ,अरपा नदी पर दो बड़े बड़े बैराज और तट के दोनों ओर चौड़ी सड़के बन रही है ,जिससे अरपा में बारह महीने पानी रहेगा और कुद्दुदन वासियो को ट्रैफिक से निजात मिलेगी । कांग्रेस की जीत के बाद और भी विकास कार्य होंगे। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत ही अच्छा ,सुशिक्षित और संस्कारी अनिता कश्यप को टिकट दी है ,पूरा परिवार से वार्ड और शहर परिचित है ,अनिता की जीत के साथ ही विकास को गति मिलेगी ,निगम में हमारी सरकार है और महापौर रामशरण यादव काबिल है जो जुझारू है ,जो कहते है वो करते है ,इसलिए वार्ड विकास में कोई कोताही नही होगी। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि वार्ड 16 के मतदाता बहुत ही सरल और सहज है ,जिन्होंने कई चुनाव में सम्बन्धो पर वॉयकर निर्दलीय प्रत्याशियो को जिताया पर निर्दलीय पार्षद या विपक्ष का पार्षद काम कराने में कोई दिलचस्पी नही लेते ,जिससे वार्ड को बड़ी हानि होती है , मतदाताओ को वार्ड विकास को ध्यान में रखकर वोट करने की जरूरत है ,कांग्रेस प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप एक पढ़ी लिखी प्रत्याशी है ,जो वार्ड विकास करने में सक्षम है ।
जनसम्पर्क में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर,छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव,सभापति शेख नजीरुद्दीन,अरपा प्राधिकरण के अभय नारायण राय, नरेंद्र बोलर, महेश दुबे,राजेश पांडेय, राकेश शर्मा, जावेद मेमन,राजेन्द्र साहू, प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, शेखर मुदलियार,रतन कश्यप, हिमांशु कश्यप,शंकर कश्यप, शिशिर कश्यप,रेहान रज़ा, नवीन तिवारी,सुरेंद्र कश्यप,राज कुमार कश्यप,राम दुलारे रजक,अखिलेश बाजपेयी,त्रिवेणी भोई,बद्री यादव,सीताराम जायसवाल,रविचतुर्वेदी,संगीता चतुर्वेदी,मनीष गडवाल, अजय यादव,सुरेश टण्डन,भरत कश्यप, श्याम पटेल, सीमा घृटेश,अज़रा खान, प्रियंका यादव, रमाशंकर बघेल,भास्कर यादव,अखिलेश बाजपेयी,मोती ठारवानी,विक्की आहूजा,अनिल पांडेय, मोती कुर्रे,सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा,गणेश रजक,शहज़ादी कुरैशी,पंचराम सूर्य वंशी, काशी रात्रे,सुबोध केसरी,करम गोरख,दिलीप पाटिल,शैलेंद्र जायसवाल,आशा सिंह, अन्नपुर्णा ध्रुव, अनुराधा राव,रीता मजूमदार,शाहिद खान,कप्तान खान,बिट्टू बाजपेयी,
सहित बड़ी संख्या मे वार्ड के मतदाता शमिल हुए।