4 करोड़ 50 लाख रूपये से मंगला में होगा विकास कार्य, महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. बुधवार को महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 1 सकरी में लाखों के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। कोरोना काल के बाद पहली बार नए वार्ड मंगला में इतने सारे कार्य एक साथ किये जा रहे है। मंगला क्षेत्र के विकास में यह शुरुआती कदम है आगे चलकर यहां के वार्डवासियों को शहर के पुराने वार्डों जैसा विकास नजर आएगा। महापौर रामशरण यादव ने यह बात भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने बुधवार को जोन 1 सकरी के वार्ड 13 और 14 में विभिन्न वार्डो में 4 करोड़ 5० लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान पार्षद श्याम पटेल, आरती हेमंत मरकाम समेत क्षेत्र के कांग्रेस,भाजपा नेता, कार्यकर्ताओ ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। महापौर ने कहा उनकी सरकार ने पिछड़ापन दूर करने और गाँव को शहर बनाने के इरादे से ही ऐसे इलाको को शहरी सीमा में शामिल किया है। वही बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा मंगला क्षेत्र के कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति निर्मित होती थी जिसे अब दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ा नाला बन जाने से जलभराव की समस्या खत्म होगी और लोगो को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही अब इन वार्डो में राहत और विकास कार्यो को जल्दी बढ़ाया जाएगा। इस दौरान भूमपिूजन कार्यक्रम में सकरी जोन कमश्निर रमेश पाण्डेय,एमआईसी मेम्बर राजेश शुक्ला,पार्षद अजय यादव,महाबली कोसल,दलिीप कोरी समेत बड़ी संख्या में वार्ड के लोग शामलि हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!