February 2, 2024
भागवत कथा सुनकर भक्त हो रहे लाभान्वित
बिलासपुर. क्रेडिबल पार्क, बजरंग चौक ,मंगला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर जी द्वारा किया गया है
श्रीमद् भागवत कथा 26 जनवरी 2024से आरंभ होकर 3 फरवरी2024 को विराम होगी । इस कथा में कथा प्रवक्ता:- श्री नृसिंहदेव गोस्वामी महाराज (:-श्री राधा रमन मंदिर – वृंदावन) के मुख से भागवत कथा का श्रवण कर बिलासपुर शहर वासी लाभान्वित एवं आनन्दित हो रहे हैं ।
श्रीमद् भागवत कथा में आज आम आदमी पार्टी के सरदार जसवीर सिंह, प्रमोद पटेल, गोपाल यादव ,वीरेंद्र राय , अरविंद पाण्डेय , इरफ़ान सिद्दीकी, ईश्वर गुप्ता , चिंता देवी,चंद्रकुमार साहु ने कथा में शामिल होकर श्री नृसिंहदेव गोस्वामी महाराज से आशीष प्राप्त किया ।