October 1, 2025
अटल श्रीवास्तव द्वारा संचालित निःशुल्क बस सेवा से श्रध्दालुओं ने किया मॉ महामाया का दर्शन
बिलासपुर. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर कोटा विधानसभा के श्रध्दालुओ के सुगम एवं सुलभपूर्वक मॉ महामाया देवी के दर्शन हेतु निःशुल्क बस सुविधा प्रारंभ किया गया। निःशुल्क बस सुविधा रतनपुर कोटा एवं बेलगहना मार्ग पर 27 सितम्बर पंचमी से लेकर 29 सितम्बर सप्तमी तक चलाई गई थी। निःशुल्क बस सुविधा से हजारो श्रध्दालुओं ने मॉ महामाया का दर्शन लाभ प्राप्त किये। क्षेत्रवासियों ने मॉ महामाया देवी दर्शन हेतु निःशुल्क बस सुविधा प्रारंभ करने पर विधायक अटल श्रीवास्तव की सराहना कर धन्यवाद दिया। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्रवासियों के मॉ महामाया के प्रति आस्था एवं विश्वास को देखकर श्रध्दालुओं के सुगम एवं सरलता पूर्वक मॉ महामाया देवी के दर्शन कराने हेतु एक छोटी सी सेवा सुविधा प्रारंभ की गई थी।