September 18, 2023
रेलवे में विराजे देवशिल्पी
बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के स्थापना के बाद से ही रेलवे परिक्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर रेलवे के अधिकारी कर्मचारी इस पूजा में हिस्सा लेते है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के सामने लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, असिस्टेंट रंनिग स्टाफ के द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधान से मनाई जाती है । विश्वकर्मा पूजा समिति के सीवाय एम एस के पाठक, सीसीसी पी नागेश्वर डीजल लोको पायलट,एपी अशोक सीनियर पैंसेजर ट्रेन मैनेजर बिलासपुर भूपेन्द्र पांडे ने बताया कि दो दिनों तक यहां भंडारा चलता है। जहां श्रध्दालु व रेलवे अधिकारी कर्मचारी भंडारे व प्रसाद ग्रहण करते है समिति ने भव्य पंडाल बनवाया है।