November 18, 2022
धरमलाल कौशिक ने ग्राम कोरमी बाडीपारा में किया 1 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन
बिलासपुर. ग्राम कोरमी के बाडीपारा सड़क मार्ग का भूमि पूजन जिसका निर्माण 78 लाख रुपये की लागत से किया जाना है एवं 20 लाख रुपये के लागत से निर्माण सीसी रोड का लोकार्पण विधायक बिल्हा श्री धरम लाल कौशिक जी के द्वारा किया गया, बाडीपारा के निवासियों के द्वारा लगातार इस सड़क मार्ग के निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही विधायक जी द्वारा पूर्व मे दिए आश्वासन के अनुरूप प्रस्ताव भेजे गए थे जिस पर मंडी बोर्ड रायपुर द्वारा 78 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुआ था जिसका आज सभी ग्रामीण जनों के साथ भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर मनोज दुबे, शिवा धुरी, सीनू राव, नरेंद्र श्रीवास, दिनेश कौशिक, सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार, ग्राम के सभी पंच, कार्यकर्ता सहित सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।